वेब पोर्टल/ऐप

इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक

इंडिया इंडस्ट्रियल लैंड बैंक (India Industrial Land Bank- IILB) एक जीआईएस-आधारित पोर्टल है।

  • इस पर सभी औद्योगिक बुनियादी ढांचे से संबंधित सूचनाओं की एक ही स्थान पर जानकारी (one-stop repository) उपलब्ध करायी गई है, जैसे-कनेक्टिविटी, आधारभूत अवसंरचनाओं, प्राकृतिक संसाधन और इलाके, खाली भूखंडों पर प्लॉट-स्तरीय जानकारी, कार्य प्रणाली और संपर्क विवरण (contact details)।
  • वर्तमान में IILB के पास 5.5 लाख हेक्टेयर भूमि के क्षेत्र में लगभग 4000 औद्योगिक पार्क हैं, जो दूरस्थ स्थानों से भूमि की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए निर्णय लेने हेतु एक समर्थन प्रणाली के रूप में कार्य कर रहे हैं।
  • इस प्रणाली को 17 राज्यों के उद्योग आधारित जीआईएस सिस्टम के साथ एकीकृत करके जोड़ दिया गया है ताकि रियलटाइम आधार पर इस पोर्टल पर जानकारियों को अद्यतन किया जा सके। दिसंबर 2021 तक अखिल भारतीय स्तर पर एकीकरण हासिल कर लिया जाएगा।

स्पर्शः सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा

रक्षा मंत्रालय ने जुलाई 2021 में रक्षा पेंशन की मंजूरी और वितरण के स्वचालन के लिए एक एकीकृत प्रणाली ‘स्पर्शः सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा’ (SPARSH: System for Pension Administration Raksha) लागू की है।

  • यह वेब आधारित प्रणाली पेंशन दावों की प्रक्रिया को आगे बढ़ाती है और किसी बाहरी मध्यस्थ पर निर्भर हुए बिना सीधे रक्षा पेंशनभोगियों के बैंक खातों में पेंशन जमा करती है।
  • पेंशनभोगियों के लिए उनकी पेंशन संबंधी जानकारी और पेंशन मामलों से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए एक ‘पेंशनर पोर्टल’ (Pensioner Portal) उपलब्ध है।
  • स्पर्श पोर्टल तक पहुंचने में असमर्थ पेंशनभोगियों को अंतिम छोर से कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए ‘सेवा केंद्रों’ की स्थापना की जाएगी।
  • रक्षा लेखा विभाग के कई कार्यालय सेवा केंद्र के रूप में काम कर रहे हैं; रक्षा पेंशनभोगियों से संबंधित दो सबसे बड़े बैंकों ‘भारतीय स्टेट बैंक’ और ‘पंजाब नेशनल बैंक’ को सेवा केंद्र के रूप में साझा तौर पर चुना गया है।

आयुष संबंधित पांच महत्वपूर्ण पोर्टल

आयुष मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई, 2021 को भारतीय परंपरागत चिकित्सा पद्धति के तहत शोध, चिकित्सा शिक्षा से संबंधित पांच महत्वपूर्ण पोर्टल लॉन्च किए गए।

सीटीआरआई में आयुर्वेद डेटासेटः ‘क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री-इंडिया- सीटीआरआई’ (Clinical Trial Registry of India- CTRI) विश्व स्वास्थ्य संगठन के इंटरनेशनल क्लीनिकल ट्रायल्स रजिस्ट्री प्लेटफॉर्म के तहत तैयार किया गया क्लीनिकल ट्रायलों (नैदानिक परीक्षणों) का प्राथमिक रजिस्टर है।

  • सीटीआरआई में शामिल हुए आयुर्वेदिक डेटासेट से आयुर्वेद के क्षेत्र में होने वाले क्लीनिकल ट्रायलों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सीय शब्दावली का प्रयोग वैश्विक स्तर पर मान्य होगा।

सीसीआरएएस- रिसर्च मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम पोर्टलः इसे आईसीएमआर की मदद से केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद- सीसीआरएएस (Central Council for Research in Ayurvedic Sciences& CCRAS) द्वारा विकसित किया गया है।

  • इस पोर्टल के माध्यम से अनुभवी वैज्ञानिकों, आयुर्वेद के चिकित्सकों द्वारा छात्रें/शोधार्थियों को निःशुल्क अनुसंधान मार्गदर्शन उपलब्ध होगा।

ई-मेधा पोर्टलः ‘ई-मेधा पोर्टल’ (electronic Medical Heritage Accession Portal- E-Medha) में नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (NIC) के ई-ग्रंथालय प्लेटफार्म में संग्रहीत 12000 से भी अधिक भारतीय चिकित्सीय विरासत संबंधी पांडुलिपियों और पुस्तकों का कैटलॉग ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

अमर पोर्टलः ‘अमर पोर्टल’ (Ayush Manuscripts Advanced Repository- AMAR) एक डिजिटल डैशबोर्ड है, जिसमें आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और सोवा-रिग्पा से जुड़ी पांडुलिपियों के देश-दुनिया में मौजूद खजाने के बारे में जानकारी मौजूद रहेगी।

शाई पोर्टलः ‘शाई पोर्टल’ (Showcase of Ayurveda Historical Imprints- SHAI) में पुरातत्व-वानस्पतिक जानकारियों, शिलालेखों पर मौजूद उत्कीर्णनों और उच्च स्तरीय पुरातात्विक अध्ययनों की मदद से आयुर्वेद की ऐतिहासिकता के प्रमाण दुनिया के सामने आते रहेंगे।