चर्चित दिवस

दिनांक दिवस/सप्ताह/माह 2021 का विषय/अभियान/नारा महत्वपूर्ण तथ्य
1 जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस ‘सेव द सेवियर्स’ (Save The Saviours) इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान देना है। पहली बार यह दिवस 1991 में मनाया गया था। 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि है।
1 जुलाई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस - 1 जुलाई, 1949 को इंस्टीटड्ढूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के गठन का जश्न मनाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। ICAI भारत का राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है। ICAI भारत में वित्तीय लेखा परीक्षा और लेखा पेशे का एकमात्र लाइसेंसिंग सह विनियमन निकाय है।
3 जुलाई अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस ‘एक साथ बेहतर पुनर्निर्माण’ (Rebuild better together) यह दिवस 1923 से जुलाई के प्रथम शनिवार को मनाया जा रहा है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सहकारी समितियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
6 जुलाई वर्ल्ड जूनोसेस डे (World Zoonoses Day) ‘आइये जूनोटिक ट्रांसमिशन की शृंखला तोड़ें’ (स्मजश्े ठतमां जीम ब्ींपद वि र्ववदवजपब ज्तंदेउपेेपवद) जूनोसिस (र्ववदवेपे) पशुजनित संक्रामक रोग है, जो पशुओं से मनुष्यों में फैलता है। यह दिवस फ्रांसीसी जीव-विज्ञानी लुई पाश्चर के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने 6 जुलाई, 1885 को सफलतापूर्वक रेबीज (एक पशुजनित रोग) के खिलाफ पहला टीकाकरण किया था। जूनोटिक (र्ववदवजपब) रोगजनक बैक्टीरिया, वायरल या परजीवी हो सकते हैं, जो सीधे संपर्क या भोजन, पानी या पर्यावरण के माध्यम से मनुष्यों में फैल सकते हैं। एवियन इन्फ्रलूएंजा, इबोला और वेस्ट नाइल वायरस जैसी बीमारियों को जूनोटिक रोग माना जाता है।
10 जुलाई राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस - यह दिवस दो वैज्ञानिकों डॉ- के- एच- एलिकुन्ही और डॉ- एच-एल- चौधरी की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 10 जुलाई, 1957 को ओडिशा के कटक में केंद्रीय
अंतरस्थलीय मत्स्य अनुसंधान संस्थान (CIFRI) के
पूर्ववर्ती ‘ताल मत्स्यपालन प्रभाग’ (वर्तमान में सेंट्रल इंस्टीटड्ढूट ऑफ फ्रेश वाटर एक्वाकल्चर (CIFA), भुवनेश्वर) में मछली में प्रेरित प्रजनन ‘हाइपोफिजेशन’ (Hypophysation) तकनीक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया था।
11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस ‘अधिकार और विकल्प उत्तर हैंः चाहे बच्चों की जन्म दर में वृद्धि हो या गिरावट, प्रजनन दर में बदलाव का समाधान सभी लोगों के प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों को प्राथमिकता देना है’ यह दिवस जनसंख्या मुद्दों की तात्कालिकता और महत्व पर ध्यान केंद्रित करने के उदेश्य से मनाया जाता है। 1989 में संयुत्तफ़ राष्ट्र विकास कार्यक्रम की तत्कालीन गवर्निंग काउंसिल द्वारा इस दिवस की स्थापना की गई थी।
12 जुलाई मलाला दिवस - पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला युसुफजई के जन्म दिवस 12 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र ने इस युवा कार्यकर्ता के सम्मान में ‘मलाला दिवस’ के रूप में घोषित किया है। मलाला को 2012 में महिलाओं की शिक्षा की मांग करने के कारण तालिबान के आतंकवादियों की गोली का शिकार होना पड़ा था। वे दिसंबर 2014 में सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता (17 वर्ष की आयु में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता) बनी थी।
15 जुलाई विश्व युवा कौशल दिवस ‘महामारी के बाद युवा कौशल की पुनर्कल्पना’ (Reimagining Youth Skills Post-Pandemic) रोजगार, सभ्य काम और उद्यमिता के लिए कौशल के साथ युवाओं को लैस करने के रणनीतिक महत्व के उपलक्ष्य में 2014 में, संयुत्तफ़ राष्ट्र महासभा ने 15 जुलाई को ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के रूप में घोषित किया।
16 जुलाई विश्व सर्प दिवस - विभिन्न प्रकार की साँप प्रजातियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विश्व सर्प दिवस हर साल 16 जुलाई को मनाया जाता है।
18 जुलाई नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस - यह दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकतंत्र के लिए संघर्ष और दुनिया भर में शांति को बढ़ावा देने में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के योगदान की
याद में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2009 में 18 जुलाई को इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव अपनाया था।
20 जुलाई विश्व शतरंज दिवस - वर्ष 1924 में पेरिस में अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) की स्थापना के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 12 दिसंबर, 2019 को प्रतिवर्ष 20 जुलाई को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी। FIDE की पहल के तहत, 1966 से दुनिया भर के शतरंज खिलाडि़यों द्वारा 20 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।
22 जुलाई विश्व मस्तिष्क दिवस ‘स्टॉप मल्टीपल स्केलेरोसिस’ (Stop Multiple Sclerosis) विश्व मस्तिष्क दिवस मस्तिष्क स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और पक्ष समर्थन (brain health advocacy) को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 22 जुलाई 2014 को, वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजी (World Federation of Neurology- WFN) ने पहला विश्व मस्तिष्क दिवस शुरू किया। मल्टीपल स्केलेरोसिस युवा वयस्कों को प्रभावित करने वाला सबसे आम तंत्रिका संबंधी विकार है।
23 जुलाई राष्ट्रीय प्रसारण दिवस - 23 जुलाई, 1927 को एक निजी कंपनी ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी’ के तहत बॉम्बे स्टेशन से देश में पहली बार रेडियो प्रसारण किया गया था। 8 जून, 1936 को भारतीय राज्य प्रसारण सेवा ‘ऑल इंडिया रेडियो’ बन गई और 1956 में इसे ‘आकाशवाणी’ के नाम से जाना जाने लगा।
28 जुलाई विश्व हेपेटाइटिस दिवस ‘हेपेटाइटिस इंतजार नहीं कर सकता’ (Hepatitis can't wait) इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में हेपेटाइटिस की बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है। हेपेटाइटिस ‘ए’ और ‘ई’ दूषित भोजन और जल के सेवन से होता है। हेपेटाइटिस ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ आमतौर पर संक्रमित रक्त और शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क से होता है। यह दिवस 28 जुलाई को नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. बरूच ब्लूमबर्ग के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। बरुच ने हेपेटाइटिस ‘बी’ वायरस तथा हपेटाइटिस ‘बी’ टीके की खोज की थी।
28 जुलाई विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस - प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए विश्व संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य उन पशुओं और वृक्षों का संरक्षण करना है, जो लुप्त होने के कगार पर है।
29 जुलाई अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस ‘उनका अस्तित्व हमारे हाथ में है’ (Their Survival is in our hands) इस दिवस को 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग बाघ शिखर सम्मेलन में लॉन्च किया गया था। यह दिवस जंगली बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है।
30 जुलाई मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस ‘विक्टिम्स वॉयसेज लीड द वे’ (Victims' Voices Lead the Way) मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता और पीडि़त व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए यह दिवस मनाया जाता है।