अभियान/सम्मेलन/आयोजन

सारंग हेलीकाप्टर प्रदर्शन टीम

भारतीय वायुसेना की ‘सारंग हेलीकाप्टर प्रदर्शन टीम’ (Sarang Helicopter Display Team) ने रूस के जुकोवस्की अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में पहली बार ‘माक्स अंतरराष्ट्रीय एयर शो’ (MAKS International Air Show) में प्रदर्शन किया।

  • इस द्विवार्षिक एयर शो का आयोजन 20 से 25 जुलाई, 2021 तक किया गया।
  • यह पहला अवसर था, जब सारंग टीम अपने मेड इन इंडिया ‘ध्रुव’ उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ रूस में चार हवाई करतब दिखाए।

सारंगः इस टीम का गठन 2003 में बेंगलुरू में हुआ था और इसका पहला अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन 2004 में सिंगापुर में एशियन एयरोस्पेस एयर शो में हुआ था।

  • उसके बाद से सारंग ने अभी तक संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, ब्रिटेन, बहरीन, मॉरीशस तथा श्रीलंका में एयर शो तथा औपचारिक अवसरों पर भारतीय उड्डयन का प्रतिनिधित्व किया है।
  • इसके अलावा इस टीम ने उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन राहत’ (2013), केरल में ओखी तूफान (2017) तथा केरल में ‘ऑपरेशन करूणा’ बाढ़ राहत (2018) जैसे अनगिनत मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है।

ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक

पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता के हिस्से के रूप में 13 जुलाई, 2021 को ‘ब्रिक्स पर्यटन मंत्रियों की बैठक’ की अध्यक्षता की। बैठक में ‘अंतर ब्रिक्स पर्यटन सहयोग’ (Intra BRICS Tourism Cooperation) की समीक्षा की गई।

उद्देश्यः ब्रिक्स देशों के बीच पर्यटन सहयोग को बढ़ावा देने के प्रभावी तरीके विकसित करना।

  • बैठक में जिम्मेदार और दीर्घकालिक पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन बुनियादी ढांचे में निवेश, पर्यटन उद्यमों के बीच घनिष्ठ संपर्क और मानव संसाधन विकास के क्षेत्रों में पर्यटन में सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

हरित पर्यटन के लिए ब्रिक्स गठबंधनः भविष्य के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, यह माना गया कि ‘हरित पर्यटन के लिए ब्रिक्स गठबंधन’ (BRICS alliance for Green Tourism) स्थायी रूप से पर्यटन उद्योग में तेजी ला सकता है।

  • इस गठबंधन के कुछ प्रमुख घटक पर्यटन क्षेत्र की नीतियों, संरक्षण प्रयासों, सतत विकास लक्ष्यों में स्थिरता को मुख्यधारा में लाना; ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत की ओर बदलाव; और हरित पर्यटन के लिए संरक्षण के प्रयास हैं, जो प्रकृति आधारित समाधानों में निवेश को प्रोत्साहित करेंगे और नाजुक पारिस्थितिकी प्रणालियों का समर्थन करेंगे।

को-विन ग्लोबल कॉन्क्लेव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जुलाई, 2021 ‘को-विन ग्लोबल कॉन्क्लेव’ (Co-WIN Global Conclave) का उद्घाटन किया।

उद्देश्यः एक डिजिटल सार्वजनिक हित के रूप में को-विन प्लेटफॉर्म को विश्व के सामने प्रस्तुत करना।

  • ग्लोबल कॉन्क्लेव का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
  • स्वदेशी रूप से विकसित को-विन प्लेटफॉर्म को 142 देशों के प्रौद्योगिकी एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत किया गया।
  • कोविन प्लेटफॉर्म को सभी देशों के लिए उपलब्ध होने वाला ओपन सोर्स बनाया जा रहा है।

जीके फ़ैक्ट

  • को-विन प्लेटफार्म कोविड-19 के खिलाफ विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को कार्यान्वित करने के लिए भारत में अग्रणी आईटी विशेषज्ञों द्वारा विकसित दुनिया में अपनी तरह का पहला सॉफ्टवेयर/ऐप है।