नफ्रताली बेनेट इजरायल के नये प्रधानमंत्री

13 जून, 2021 को नफ्रताली बेनेट (Naftali Bennett) को इजरायल के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

  • महत्वपूर्ण तथ्यः संसद में विश्वास मत के दौरान बेनेट के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के पक्ष में 60 और विरोध में 59 वोट पड़े। 120 सदस्यों के सदन में मतदान के दौरान एक सांसद अनुपस्थित रहे।
  • बेनेट की जीत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की 12 साल की सत्ता (वर्ष 2009-2021 तक) को समाप्त कर दिया है। वे इससे पहले 1996 से 1999 तक भी देश के प्रधानमंत्री रहे थे। नेतन्याहू सबसे लंबे समय तक (कुल 15 वर्षों तक) इजरायल के प्रधानमंत्री रहे।
  • पूर्व रक्षा मंत्री 49 वर्षीय बेनेट दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता हैं। बेनेट सत्ता बंटवारे के समझौते के तहत सितंबर 2023 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे। उसके बाद वे अगले दो वर्षों के लिए याइर लैपिड को सत्ता सौंपेगे।
  • पूर्व तकनीकी उद्यमी बेनेट को यहूदी राष्ट्र के एक मजबूत समर्थक के रूप में जाना जाता है।
  • नयी सरकार के लिए अलग-अलग विचारधारा के आठ राजनीतिक दलों ने गठबंधन किया है। इनमें दक्षिणपंथी, वामपंथी, मध्यमार्गी के साथ अरब समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाला एक दल भी है।

71 वर्षीय प्रभावशाली राजनेता बेंजामिन नेतन्याहू दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के प्रमुख बने रहेंगे और विपक्ष के नेता होंगे।

अंतरराष्ट्रीय संबंध