2019 में दुनिया भर में आत्महत्या रिपोर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 17 जून, 2021 को ‘2019 में दुनिया भर में आत्महत्या’ (Suicide worldwide in 2019) रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।

  • रिपोर्ट के निष्कर्षः हर साल, एचआईवी, मलेरिया या स्तन कैंसर या युद्ध और हत्या से अधिक लोग आत्महत्या के परिणामस्वरूप मरते हैं।
  • 2019 में लगभग 7,03,000 लोगों (100 में से एक) की आत्महत्या से मृत्यु हुई है। 15-29 आयु वर्ग के युवा लोगों में सड़क की चोट, तपेदिक और पारस्परिक हिंसा के बाद आत्महत्या मौत का चौथा प्रमुख कारण था।
  • 2019 में 77% वैश्विक आत्महत्याएं निम्न और मध्यम आय वाले देशों में हुई हैं।
  • 2019 में दुनिया में औसतन, हर 100,000 लोगों में से 9 ने अपने जीवन को समाप्त किया है। अफ्रीका, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में आत्महत्या की दर विश्व के औसत से अधिक है।
  • वर्तमान में केवल 38 देशों में राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति है।
  • लिव लाइफ दिशा-निर्देशः 2030 तक वैश्विक आत्महत्या दर में एक-तिहाई कमी लाने के सतत विकास लक्ष्य को पूरा करने हेतु देशों को मदद करने के लिए WHO द्वारा नए ‘लिव लाइफ’ (LIVE LIFE) दिशा-निर्देश जारी किए गए।
  • ये दिशा-निर्देश हैं- आत्महत्या के साधनों तक पहुंच सीमित करना, आत्महत्या की जिम्मेदार रिपोर्टिंग पर मीडिया को शिक्षित करना, किशोरावस्था में सामाजिक-भावनात्मक जीवन कौशल को बढ़ावा देना तथा आत्महत्या वाले विचारों और व्यवहार से प्रभावितों की प्रारंभिक पहचान कर उनकी सहायता करना।

अंतरराष्ट्रीय संबंध