वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021

14 जून, 2021 को चैरिटीज एड फाउंडेशन (Charities Aid Foundation's- CAF) द्वारा ‘वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021’ (World Giving Index 2021) जारी किया गया।

  • महत्वपूर्ण तथ्यः सूचकांक में 114 देशों को शामिल किया गया है, जो वैश्विक वयस्क आबादी के 90» से अधिक का प्रतिनिधित्व करता है।
  • इस सूचकांक में कुल 3 स्तंभों के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है- किसी अपरिचित की सहायता (Helped a Stranger); धर्मार्थ संस्था को आर्थिक अनुदान (Donated money to a charity) और एक संगठन के लिए स्वेच्छा से किया गया समय दान (Volunteered your time to an Organisation)।
  • इस सूचकांक में दानशील देश के रूप में इंडोनेशिया पहले स्थान पर रहा। इसके पश्चात केन्या दूसरे, नाइजीरिया तीसरे, म्यांमार चौथे तथा ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर रहा।
  • इसमें सबसे निचले स्थान पर जापान (114वां स्थान), पुर्तगाल (113वां स्थान), बेल्जियम (112वां स्थान), इटली (111वां स्थान) तथा दक्षिण कोरिया (110वां स्थान) रहे।
  • भारत की स्थितिः सूचकांक में भारत 14वें स्थान पर रहा।
  • 2017 और 2019 के बीच भारत के स्कोर में तेजी से सुधार हुआ, और यह सुधार 2020 के दौरान भी जारी रहा। भारत में सुधार सभी आयु समूहों और पुरुषों और महिलाओं दोनों में देखा गया है। इसके अनुसार, 61% भारतीयों ने अपरिचितों की सहायता की, 34% ने लोगों की सहायता की और 36% लोगों ने धनराशि दान की।
  • भारत के पड़ोसी देशों में नेपाल 27वें, श्रीलंका 63वें, बांग्लादेश 69वें, चीन 95वें तथा पाकिस्तान 107 वें स्थान पर रहा।
  • CAF कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में स्थित तीन धर्मार्थ संस्थाओं (Charity) का एक समूह है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध