कुपोषण पर असम जिले की परियोजना को लोक प्रशासन में प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021

बच्चों में कुपोषण से निपटने के लिए पश्चिमी असम के बोंगाईगांव जिले की एक पहल 'संपूर्ण' (Sampoorna) को 21 अप्रैल, 2022 को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021' से सम्मानित किया गया।

  • बोंगाईगांव जिले को 'नवाचार' श्रेणी में सम्मानित किया गया।
  • यह परियोजना परिणाम प्राप्त करने के लिए सकारात्मक विचलन कारक ( positive deviance factor) के रूप में सामुदायिक भागीदारी और महिला सशक्तीकरण का उपयोग करते हुए एक विकेन्द्रीकृत, प्रौद्योगिकी-आधारित मॉडल को नियोजित करती है।
  • इस परियोजना ने शुरू होने के एक साल के भीतर जिले के कुपोषित बच्चों में से 95.6% को सामान्य स्थिति में लाने में मदद की है।
  • इसमें शामिल बच्चों की माताओं के सशक्तीकरण से इसे आगे जारी रखने में मदद मिली है।
  • परियोजना 'संपूर्ण' ने 2,416 कुपोषित बच्चों और माताओं का आकलन किया और उनकी पहचान की।

राज्य परिदृश्य