'अवसर' पोर्टल

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 11 अप्रैल, 2022 को 'अवसर' पोर्टल (Avsar portal)लॉन्च किया।

  • इस पोर्टल का उद्देश्य क्षेत्र में युवाओं को उपलब्ध नौकरी के अवसरों के बारे में रियलटाइम में जानकारी प्रदान करना है।
  • अवसर पोर्टल का लक्ष्य मिशन यूथ द्वारा 'कनेक्ट टू अपॉर्चुनिटीज इनिशिएटिव' (Connect to Opportunities Initiative) के तहत वर्ष 2022 में 10,000 से अधिक नौकरियां प्रदान करना है। पहल के हिस्से के रूप में, मिशन यूथ ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए विजन इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • यह विभिन्न कॉर्पोरेट, राष्ट्रीय और बहु-राष्ट्रीय कंपनियों को जम्मू-कश्मीर के युवाओं से जोड़ेगा।
  • ‘कनेक्ट टू अपॉर्चुनिटीज इनिशिएटिव’ के तहत युवाओं के लिए प्लेसमेंट सेल स्थापित किए जाएंगे।
  • उद्यमी युवाओं के लिए सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए केंद्र-शासित प्रदेश के सभी आईटीआई और अन्य तकनीकी संस्थान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राज्य परिदृश्य