हिमाचल प्रदेश में रोपवे परियोजनाएं

26 अप्रैल, 2022 को हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में सात रोपवे (रज्जु मार्ग) परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • हिमाचल प्रदेश में अभिनव परिवहन सॉल्यूशंस के रूप में रोपवे के विकास के लिए 'रोपवेज एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एचपी लिमिटेड’ और ‘नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड’ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • शुरू में 2,264 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में सात रोपवे परियोजनाओं की व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।

राज्य परिदृश्य