वन लाइनर सामयिकी

  • राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा इलाके में 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'महेश नगर हाल्ट' (Mahesh Nagar halt) कर दिया गया है।
  • 2013-14 के बाद से भारतीय फार्मा निर्यात में 103 फीसदी की वृद्धि देखी गई। यह वित्त वर्ष 2013-14 के 90,415 करोड़ रुपए से बढ़ कर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1,83,422 करोड़ रुपए तक पहंच गया है।
  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मई को एयर कार्गो फोरम इंडिया के वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार 2024-2025 33 नए घरेलू कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी।
  • हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में निर्मित सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के इंजीनियरिंग चमत्कार 'अटल टनल' को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (आईबीसी) 'बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट' पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने 5 मई को तमिलनाडु के कोयंबटूर में 'एंटरप्राइज इंडिया नेशनल कॉयर कॉन्क्लेव 2022' का आयोजन किया।
  • केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के तहत दिल्ली कस्टम्स ने 26 मई को इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) गढ़ी हरसरू, गुरूग्राम में परियोजना ‘निगाह’ का शुभारंभ किया। परियोजना का उद्देश्य कारोबार में सुगमता सुनिश्चित करने के लिए कंटेनर ट्रैकिंग और समय पर मंजूरी प्रदान करना है।
  • 22 मई से 26 मई, 2022 तक विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक 2022 'इतिहास एक महत्वपूर्ण मोड़ पर: सरकारी नीतियां और व्यावसायिक रणनीतियां' (History at a Turning Point: Government Policies and Business Strategies) विषय (theme) के साथ दावोस, स्विट्जरलैंड में सम्पन्न हुई।
  • कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 12 मई को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन के अनुसार, यूएनडीपी दो सरकारी कार्यक्रमों को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड-संशोधित ब्याज सबवेंशन योजना
  • भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में नवजात बच्चों के लिए निचली मुख्य बर्थ के किनारे फोल्ड करने योग्य अलग सीट की शुरुआत की है। यह सुविधा उत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ-नई दिल्ली मेल में परीक्षण के आधार पर शुरू की गई है।
  • रेलवे सुरक्षा बल ने 5 से 30 अप्रैल, 2022 तक कर चोरी/तस्करी/अपराध /आतंक के कृत्यों को अंजाम देने के लिए अवैध शराब / नकली भारतीय करेंसी नोट / अवैध तंबाकू उत्पादों / बेहिसाब सोने / नकदी / कीमती वस्तुओं / रेलवे नेटवर्क के माध्यम से परिवहन की जाने वाली किसी भी अन्य वस्तुओं के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से 'ऑपरेशन सतर्क' चलाया।

आर्थिक परिदृश्य