रुपया व्यापार हेतु पहला ऋणदाता बैंक बना-यूको

सितंबर 2022 में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता यूको बैंक को भारतीय रुपये में व्यापार निपटान के लिए रूस के गजप्रॉमबैंक के साथ एक विशेष वोस्ट्रो खाता खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मंजूरी दे दी गई है। आरबीआई की मंजूरी प्राप्त करने वाला ये पहला बैंक बन गया है।

GK फ़ैक्ट

  • यूको बैंक की स्थापना वर्ष 1943 में की गई थी, यूको बैंक एक वाणिज्यिक बैंक है, ये भारत सरकार का उपक्रम है। इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है।

आर्थिक परिदृश्य