वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 26वीं बैठक

15 सितंबर, 2022 को केन्द्रीय वित्त और कॉर्पारेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मुंबई में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (Financial Stability and Development Council-FSDC) की 26वीं बैठक की अध्यक्षता की।

  • इस बैठक में अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व चेतावनी संकेतकों और उनसे निपटने के लिए हमारी तैयारी, मौजूदा वित्तीय/ऋण सूचना प्रणाली की दक्षता में सुधार, वित्तीय बाजार अवसंरचना समेत प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थानों में शासन और प्रबंधन के मुद्दे, वित्तीय क्षेत्र में साइबर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करना आदि संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

GK फ़ैक्ट

  • वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की स्थापना दिसंबर 2010 में की गई थी, इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री के द्वारा की जाती है।
  • इसका उद्देश्य वित्तीय स्थिरता को बनाए रखना, अन्तरनियामक समन्वय को बढ़ाना और वित्तीय क्षेत्र के विकासको बढ़ावा देने के लिए तंत्र को मजबूत कर इसे संस्थागत बनाना है।

आर्थिक परिदृश्य