जनरल मनोज पांडे 29वें थल सेना प्रमुख

जनरल मनोज पांडे ने 30 अप्रैल, 2022 को सेवानिवृत्त हुए जनरल एमएम नरवणे के बाद 29वें थल सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

  • जनरल मनोज पांडे को 18 अप्रैल, 2022 को भारतीय सेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया था।
  • कोर ऑफ इंजीनियर्स से सेना में शीर्ष पद पर पहुंचने वाले वे पहले अधिकारी हैं।
  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, जनरल पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था।
  • उन्होंने 1 फरवरी को सेना उप-प्रमुख का पद संभाला और उससे पहले पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।
  • पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने से पहले वह अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ थे।
  • जनरल मनोज पांडे ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान ‘117 इंजीनियर रेजिमेंट’ की कमान संभाली थी।

लघु संचिका