अंतरराष्ट्रीय अन्तश्चेतना दिवस (5 अप्रैल)

महत्वपूर्ण तथ्य: 25 जुलाई, 2019 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बहरीन साम्राज्य द्वारा प्रस्तुत मसौदा प्रस्ताव को अपनाया, जिसमें 5 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय अन्तश्चेतना दिवस (International Day of Conscience) के रूप में घोषित किया गया।

  • अंतरराष्ट्रीय अन्तश्चेतना दिवस पूरी मानवता के लिए एक दिवस है, और हर किसी की अन्तश्चेतना और अच्छे कर्म, चाहे वे बड़े हों या छोटे, दुनिया को बदलने हेतु शक्तिशाली ताकतें हैं।

लघु संचिका