विश्व विरासत दिवस (18 अप्रैल)

2022 का विषय: 'विरासत और जलवायु' (Heritage and Climate)।

महत्वपूर्ण तथ्य: विश्व विरासत दिवस को ‘स्मारकों और स्थलों के लिए अंतराराष्ट्रीय दिवस’ (International Day for Monuments and Sites) के रूप में भी जाना जाता है।

  • इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में विश्व विरासत स्थल का दर्जा हासिल करने वाले विभिन्न स्थलों की सुरक्षा और संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

लघु संचिका