ग्लाइकोस्मिस एल्बीकारपा

भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के वैज्ञानिकों की एक टीम ने तमिलनाडु में कन्याकुमारी वन्यजीव अभयारण्य से एक नई जिन बेरी (gin berry) प्रजाति 'ग्लाइकोस्मिस एल्बीकारपा' (GLYCOSMIS ALBICARPA) की खोज की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: ग्लाइकोस्मिस एल्बीकारपा एक सदाबहार छोटा पेड़ है और दक्षिणी पश्चिमी घाट के लिये स्थानिक है। यह प्रजाति ऑरेंज परिवार रूटासी (Orange family Rutaceae) से संबंधित है।

  • इन टैक्सोनॉमिक (taxonomic) समूहों के कई संबंधित पौधों का उपयोग इनके औषधीय मूल्यों और भोजन के लिए किया जा रहा है।
  • मुख्यतः भोजन एवं दवा के रूप में स्थानीय उपयोग के लिये इन पौधों की अधिकतर संबंधित प्रजातियां जंगलों से एकत्र की जाती हैं।
  • ग्लाइकोस्मिस प्रजाति के जामुन में 'जिन सुगंध’ (Gin Aroma) की अनूठी विशेषता होती है और यह एक खाद्य फल के रूप में लोकप्रिय है। इस प्रजाति के पौधे तितलियों और अन्य प्रजातियों के लार्वा को भी आश्रय प्रदान करते है।
  • इसे तिरुनेलवेली अर्द्ध-सदाबहार जंगलों में कन्याकुमारी वन्यजीव अभयारण्य के पनागुडी वन खंड में खोजा गया था।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी