44वें शतरंज ओलंपियाड

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस वर्ष, पहली बार, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ, FIDE, ने ओलंपिक परंपरा के एक भाग के रूप में शतरंज ओलंपियाड मशाल की स्थापना की है। भारत शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले रखने वाला विश्व का पहला देश है।

  • FIDE के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच (Arkady Dvorkovich) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मशाल सौंपी, जिन्होंने इस मसाल को भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को सौंप दिया। मशाल को चेन्नई के पास महाबलीपुरम पहुंचने से पहले 40 दिनों की अवधि में 75 शहरों में ले जाया जाएगा।
  • शतरंज ओलंपियाड के लगभग 100 वर्षों के इतिहास में, यह पहली बार है कि भारत प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करेगा।
  • 1956 में, भारत ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड में भाग लिया था।