एनएलसी इंडिया लिमिटेड की नई पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन नीति

केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जनवरी 2022 में एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) की ‘नई पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन नीति’ (New Rehabilitation & Resettlement Policy) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: नई पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन नीति 'NLCIL खान क्षेत्र' के भूमि मालिकों के लिए लागू की गई है।

  • एनएलसी इंडिया लिमिटेड, कोयला मंत्रालय के तहत एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।
  • NLCIL और तमिलनाडु सरकार प्रभावित लोगों के लिए उपलब्ध कई विकल्पों के साथ एक बहुत ही लचीली पुनर्वास नीति तैयार कर रही है।
  • नई नीति में परियोजना प्रभावित परिवारों को अधिक सुविधाएं देने का प्रावधान है।
  • NLCIL ने स्किल इंडिया मिशन के तहत युवाओं को कौशल विकास प्रदान करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

NLCIL: NLCIL ने 1956 में तमिलनाडु में लिग्नाइट खनन और लिग्नाइट आधारित बिजली उत्पादन में अपना परिचालन शुरू किया।

  • छ: दशकों से अधिक की अवधि में, कंपनी कोयला आधारित बिजली उत्पादन, अक्षय ऊर्जा मुख्य रूप से सौर और कोयला खनन में विविधता लाई है।
  • इस प्रक्रिया में, कंपनी ने 50.60 मिलियन टन प्रति वर्ष खनन और 6,061 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के साथ पूरे भारत में उपस्थिति दर्ज कराई है।

आर्थिक परिदृश्य