संक्षिप्त सामयिकी

  • रेलटेल ने सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की श्रेणी में वर्ष 2020-21 के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) पुरस्कार जीता है।
  • केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने 25 फरवरी को 200 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में 'एमएसएमई-प्रौद्योगिकी केंद्र' (MSME-Technology Centre) की स्थापना की घोषणा की।
  • केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में 16 फरवरी से 18 फरवरी, 2022 तक अक्षय ऊर्जा पर 'न्यू फ्रंटियर्स' (New Frontiers) नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया।
  • नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने 9 फरवरी को 11 राज्यों में अपने मौजूदा वाटरशेड और वाडी कार्यक्रमों के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक कृषि-आधारित कार्यक्रम 'जीवा' (JIVA) लॉन्च किया है।
  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 21 फरवरी को घोषणा की कि लैवेंडर को 'डोडा ब्रांड उत्पाद' के रूप में नामित किया गया है। डोडा केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में डोडा जिले का एक कस्बा है।
  • 2021-22 के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 316.06 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि 2020-21 के दौरान खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 5.32 मिलियन टन अधिक है।
  • भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल संख्या- 1 जलमार्ग के माध्यम से हल्दिया से बांग्लादेश के माध्यम से असम में पांडु बंदरगाह तक इस्पात के नौवहन के लिए केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने 16 फरवरी को हल्दिया में 'डीबी एपीजे अब्दुल कलाम' (DB APJ ABDUL KALAM) और 'डीबी कल्पना चावला' (DB KALPANA CHAWLA) नाम की दो नौकाओं (barges) का शुभारंभ किया।
  • रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के अनुसार, भारत के स्मार्टवॉच शिपमेंट में 2021 में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई, जिसमें घरेलू ब्रांड ने कुल शिपमेंट में 75% से अधिक का योगदान किया है। स्मार्टवॉच शिपमेंट में पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2021 में 274% की वृद्धि हुई है।
  • दिल्ली और विरासत शहर खजुराहो के बीच पहली सीधी उड़ान को 18 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही आरसीएस-उडान योजना के तहत 405 मार्गों पर संचालन किया जा रहा है। आरसीएस-उड़ान 3.0 के तहत दिल्ली-खजुराहो-दिल्ली मार्ग पर उड़ान संचालन अनुबंध स्पाइसजेट को दिया गया है।
  • फरवरी 2022 में आईआईटी रुड़की ने कृषि-मौसम (एग्रोमेट) एडवाइजरी सेवाओं के प्रसार के लिए 'किसान' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
  • मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना देश की पहली बुलेट ट्रेन रूट होगी। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 'सूरत' भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन बनेगा।

आर्थिक परिदृश्य