G-20 डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप बैठक

13 से 16 दिसंबर, 2022 तक भारत की अध्यक्षता में जी20 डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप (डीडब्ल्यूजी) की बैठक मुंबई में की गई, जिसे भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने उद्घाटन सत्र में प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इस बैठक में जी-20 सदस्य, अतिथि देश और आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय संगठन व्यक्तिगत रूप से बैठक में हिस्सा लिया।
  • उन्होंने कहा, भारत सरकार ने बेहतर डेटा गवर्नेंस लाने की कोशिश की है और डेटा गवर्नेंस क्वालिटी इंडेक्स जैसी कई पहलें शुरू की हैं।
  • भारतीय अध्यक्षता कार्य समूह की आधिकारिक बैठक से पहले दो कार्यक्रम आयोजित करेगी - फ्विकास के लिए डेटाः 2030 एजेंडा को आगे बढ़ाने में G20 की भूमिकाय् और ‘‘हरित विकास में नए जीवन का संचार’’।
  • यह समूह G20 के शेरपा ट्रैक का हिस्सा है और 2010 में बनाए जाने वाले पहले कार्य समूहों में से एक है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध