सेमेरु ज्वालामुखी

4 दिसंबर, 2022 को इंडोनेशियाई सरकार ने ‘सेमेरु ज्वालामुखी’ पर चेतावनी को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • 3 दिसंबर, 2022 को सेमेरु ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हुआ और ज्वालामुखी से निकलने वाला राख का एक स्तंभ 50,000 फीट (15 किमी) की ऊंचाई तक पहुंच गया।
  • पूर्वी जावा प्रांत में स्थित सेमेरु ज्वालामुखी में विस्फोट द्वीप के पश्चिम में भूकम्पों की एकश्रृंखला के बाद हुआ था।
  • माउंट सेमेरू आिखरी बार दिसंबर 2021 में फटा था, इंडोनेशिया पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जहां महाद्वीपीय प्लेटों के मिलने से उच्च ज्वालामुखी और भूकंपीय गतिविधि होती है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध