खुव्सगुल झील

16 जून, 2022 को मंगोलिया के ‘खुव्सगुल’ (Khuvsgul) झील राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में जोड़ा गया है। यह फैसला फ्रांस के पेरिस में हों रहे ‘इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल ऑफ मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम’ (International Co-ordinating council of Man and Biosphere Programme) के 34वें सत्र के दौरान लिया गया।

खुव्सगुल झील के बारे में: खुव्सगुल झील उत्तरी मंगोलियाई प्रांत खुव्सगुल (Khuvsgul) में रूसी सीमा के पास स्थित है।

  • यह झील मंगोलिया के मीठे पानी का 70 प्रतिशत हिस्सा कवर करती है। यह मात्रा के हिसाब से मंगोलिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से यह मंगोलिया की दूसरी सबसे बड़ी झील है। यह झील समुद्र तल से लगभग 1645 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ये झील बैकाल झील से लगभग 200 किमी पश्चिम में स्थित है।

मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम

  • मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम एक अंतर सरकारी वैज्ञानिक कार्यक्रम है। इसकी स्थापना 1970 के दशक की शुरुआत में यूनेस्को (UNESCO) द्वारा की गई थी।
  • यूनेस्को द्वारा बायोस्फीयर रिजर्व का विश्व नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामित संरक्षित क्षेत्रों को शामिल करता है जिन्हें बायोस्फीयर रिजर्व कहा जाता है।