मनी स्पाइडर की खोज

हाल ही में देश में पहली बार मनी स्पाइडर (Money spiders) वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के मुथंगा रेंज से खोजी गई है। इसे प्रोसोपोनॉइड्स बाइफ्लेक्टोजिनस (Prosoponoides biflectogynus) नाम दिया गया है।

  • इसके आलावा क्राइस्ट कॉलेज (केरल) के शोधकर्ताओं ने मानन्तवाडि रेंज (Mananthavady range) से कूदने वाली मकड़ियों के समूह से संबंधित एंट-मिमिकिंग मकड़ियों (ant-mimicking spiders) की भी खोज की है।

वायनाड वन्यजीव अभयारण्यः वायनाड वन्यजीवअभयारण्य केरल में स्थित है और नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का एक अभिन्न अंग है। इस अभ्यारण की स्थापना 1973 में हुई थी। यह 344.44 वर्ग किमी में फैला हुआ है।

  • नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व के भीतर मुदुमलाई वन्यजीवअभयारण्य, बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान, नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान, मुकुर्ती राष्ट्रीय उद्यान और साइलेंट वैली आदि अन्य वन्यजीव पार्क स्थित है। वायनाड वन्यजीवअभयारण्य कर्नाटक के नागरहोल तथा बांदीपुर और तमिलनाडु के मुदुमलाई के बाघअभयारण्यों से सटा हुआ है। काबिनी नदी इसअभयारण्य से होकर प्रवाहित होती है।