नर बाघ ‘कुंभा’ का निधन

हाल ही में राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) में एक नर बाघ ‘कुंभा’ की मौत हो गई है। कुंभा बाघ की उम्र 16 साल थी, जो ‘टी 34’ के नाम से प्रसिद्ध था।

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यानः यह राजस्थान का एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह उत्तर में बनास नदी और दक्षिण में चंबल नदी से घिरा हुआ है। यह अरावली और विंध्य पर्वतश्रृंखलाओं के संगम पर स्थित हैं।

  • रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष 1955 में वन्यजीवअभयारण्य’ घोषित किया गया था।
  • इसे 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया था और 1980 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।
  • रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान की वनस्पतियाँ उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती एवं कंटीली होती हैं।