जनरल बिपिन रावत

दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), जनरल बिपिन रावत के 65वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 15 मार्च, 2022 को भारतीय सेना ने यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (यूएसआई) में उनकी स्मृति में एक उत्कृष्टता पीठ (चेयर ऑफ एक्सीलेंस) की स्थापना की है।

  • थल सेनाध्यक्ष और चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी (सीओएससी) के कार्यवाहक अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने इसकी औपचारिक घोषणा 15 मार्च, 2022 को साउथ ब्लॉक में आयोजित एक समारोह में की।
  • प्रस्तावित उत्कृष्टता पीठ का उद्देश्य सशस्त्र बलों से संबंधित सामरिक महत्व के मुद्दों पर शोध करना होगा।
  • तीनों सेनाओं के वेटरंस (पूर्व कर्मियों) और राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य मामलों के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले नागरिक इस पीठ का हिस्सा हो सकते हैं।
  • यूएसआई के निदेशक मेजर जनरल बीके शर्मा (सेवानिवृत्त) को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा गया, जो कि नामित चेयर ऑफ एक्सीलेंस को मानदेय के रूप में दिया जाएगा।

यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया: यह नई दिल्ली में स्थित एक राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा सेवा थिंक टैंक है।

  • यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया की स्थापना 1870 में एक सैनिक विद्वान कर्नल (बाद में मेजर जनरल) सर चार्ल्स मैकग्रेगर ने की थी।

जीके फ़ैक्ट

  • दिवंगत जनरल बिपिन रावत ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होने के साथ-साथ भारतीय सेना के 27वें प्रमुख के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली थी।

लघु संचिका