विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस (21 मार्च)

2022 का विषय: 'इनक्लूजिव मीन्स' (Inclusive Means)।

महत्वपूर्ण तथ्य: डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है, जिसका कारण गुणसूत्र संख्या 21 की एक अतिरिक्त प्रति की उपस्थिति है।

  • 21वें क्रोमोसोम (गुणसूत्र) की ट्राइसोमी (Trisomy) की विशिष्टता को दर्शाने के लिए इस दिवस के लिए वर्ष के तीसरे माह की 21 तारीख का चयन किया गया था।
  • डाउन सिंड्रोम नाम, ब्रिटिश चिकित्सक जॉन लैंगडन डाउन के नाम पर पड़ा, जिन्होंने इस सिंड्रोम (चिकित्सकीय स्थिति) के बारे में सबसे पहले 1866 में पता लगाया था।

लघु संचिका