विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस 2022 (24 मार्च)

2022 का विषय: 'इन्वेस्ट टू एंड टीबी सेव लाइव्स' (Invest to End TB. Save Lives)।

महत्वपूर्ण तथ्य: विश्व टीबी दिवस हर साल 24 मार्च को दुनिया भर के लोगों पर टीबी और इसके विनाशकारी स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक प्रभाव के बारे में जन जागरूकता और समझ बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

  • 24 मार्च, 1882 को डॉ. रॉबर्ट कोच ने टीबी का कारण बनने वाले जीवाणु माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस की खोज की घोषणा की थी, जिसने इस बीमारी के निदान और उपचार का मार्ग प्रशस्त किया।
  • प्रतिदिन, लगभग 4100 से अधिक लोग टीबी से अपनी जान गंवाते हैं और लगभग 30,000 लोग इस रोकथाम योग्य और इलाज योग्य बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं।

लघु संचिका