एनएमडीसी लिमिटेड को मिले इस्पात मंत्रालय के राजभाषा पुरस्कार

3 मार्च, 2022 को इस्पात मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की मदुरै में सम्पन्न बैठक में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) ने ‘इस्पात मंत्रालय के राजभाषा पुरस्कार’ प्राप्त किए।

  • एनएमडीसी ने वर्ष 2018-19 एवं 2020-21 के लिए 'इस्पात राजभाषा प्रथम पुरस्कार' और वर्ष2019-20 के लिए 'इस्पात राजभाषा प्रेरणा पुरस्कार' प्राप्त किया।
  • केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुमित देब कोपुरस्कार प्रदान किए।
  • 'इस्पात राजभाषा पुरस्कार' और 'इस्पात राजभाषा प्रेरणा पुरस्कार' दैनिक विचार-विमर्श में राजभाषा (हिंदी) के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए दिये जाते हैं।

जीके फ़ैक्ट

  • एनएमडीसी देश का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है। यह इस्पात मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। भारत सरकार के सार्वजनिक उद्यम के रूप में एनएमडीसी को 1958 में निगमित किया गया था। इसका मुख्यालय हैदराबाद में है।

लघु संचिका