वनलाइनर समसामयिकी

  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘निवेशक दीदी’ के तहत जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर स्थित किस झील में भारत का पहला ‘तैरता हुआ वित्तीय साक्षरता शिविर’ का संचालन आईपीपीबी द्वारा की गया है? - डल झील में
  • हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ईटानगर के होलोंगी में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नाम बदलने की मंजूरी प्रदान कर दी। अब इसका नाम क्या कर दिया गया है? - डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर
  • 13 नवंबर, 2022 को किस राज्य में ‘झूला बेली सस्पेंशन ब्रिज’ को केंद्रीय मंत्री डॉ- जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में चालू किया गया और यातायात के लिए खोला गया? - जम्मू-कश्मीर
  • हाल ही में 7 राज्य जिनमें- छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश ने किस दिन अपना स्थापना दिवस मनाया है? - 1 नवंबर
  • नवंबर 2022 में भारतीय सेना महीने भर चलने वाले ‘दिल मांगे मोर’ शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस राज्य में कर रही है? - जम्मू-कश्मीर (उधमपुर)
  • हाल ही में झारखंड विधानसभा ने श्रेणियों के लिए आरक्षण बढ़ाकर कितना प्रतिशत करने वाला विधेयक पारित किया? - 77%
  • 11-12 नवंबर को पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल जलमार्ग शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है? - वाराणसी
  • नवंबर 2022 में केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर, मध्य प्रदेश में 4054 करोड़ रुपये की लगत से कितनी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया? - 8 राष्ट्रीय राजमार्ग
  • हाल ही में रिलायंस जियो ने किस शहर में 5G सेवाएं शुरू की हैं? - बेंगलुरु और हैदराबाद
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को 265 डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटें दीं? - 265
  • हाल ही में बांग्लादेश से भागे ‘चिन-कूकी’ समुदाय के 270 आदिवासियों को किस कौन-सी राज्य सरकार आश्रय प्रदान करेगी? - मिजोरम

राज्य परिदृश्य