पीओपी रैंकिंग-2022 में बांका जिला शीर्ष

हाल ही में बिहार राजस्व विभाग की ओर से जारी राज्य के सभी 38 जिलों के लिए परफॉर्मेंस ऑफ ऑब्जेक्टिव पैरामीटर (पीओपी) रिपोर्ट में बांका जिला ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बांका के एडीएम को 78-48 अंक मिले हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर पूर्णिया जिला है।
  • मोटेशन, लगान, परिमार्जन, लैंड सेटेलमेंट, सरकारी जमीन से अतिक्रमण समेत अन्य कार्यों में जिले का प्रदर्शन शानदार रहा।

बिहार में जिलों की रैंकिंग

रैंकिंग

जिला

1

बांका

2

पूर्णिया

3

सारण

4

भागलपुर

5

मधेपुरा

6

कैमूर

7

पूर्वी चंपारण

8

बक्सर

9

नवादा

10

कटिहार

राज्य परिदृश्य