पवन-सौर हाइब्रिड विद्युत सुविधा

28 मई, 2022 को अडानी ग्रीन की सहायक कंपनी अडानी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड (Jaisalmer One Limited) ने जैसलमेर में 390 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड (wind-solar hybrid) विद्युत सुविधा शुरू की है।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह वन-सौर हाइब्रिड संयंत्र भारत की पहली हाइब्रिड पवन-सौर ऊर्जा उत्पादन सुविधा होगी।

  • हाइब्रिड पावर प्लांट सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन को एक साथ जोड़ता है तथा विद्युत की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन अंतराल को समाप्त करके और अधिक स्थिर विकल्प प्रदान करके अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देता है।
  • पवन-सौर हाइब्रिड ऊर्जा का उद्देश्य भारत की हरित ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करना है। इस हाइब्रिड पावर प्लांट का उद्घाटन भारत की दीर्घकालिक ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति में सहायक होगा।
  • यह परियोजना अडानी ग्रीन की पहली निर्माण सुविधा का हिस्सा है, जिसे विदेशी बैंकों द्वारा वित्त पोषित किया गया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी