पॉवासन वायरस

हाल ही में, संयुक्त राज्य अमेरिका में टिक-जनित पॉवासन वायरस (Tick-borne Powassan virus) के संक्रमण के कारण एक महिला की मृत्यु हो गई।

पॉवासन वायरस के बारे में: पॉवासन वायरस एक फ्लेविवायरस (Flavivirus) है, जो ‘टिक’ नामक कीट द्वारा फैलता है। यह वायरस उत्तरी अमेरिका और रूस के सुदूर पूर्व में पाया जाता है। पूरे यूरेशिया में गर्म जलवायु में पाया जाता है।

  • इसका नाम ओंटारियो के पोवासन शहर के नाम पर रखा गया है क्यों कि 1958 में पहली बार इस वायरस की पहचान की गई थी।
  • वायरस से संक्रमित कई लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं। कुछ में बुखार, सिरदर्द, कमजोरी, उल्टी, एन्सेफलाइटिस, दौरे जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। वर्तमान में बीमारी के इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा उपलब्ध नहीं है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी