पशुओं के लिए कोविड-19 टीकाः एंकोवैक्स

9 जून, 2022 को कृषि मंत्रालय ने पशुओं के लिए भारत के पहले कोविड-19 टीका एंकोवैक्स (Ancovax) का अनावरण किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह भारत में विकसित पशुओं के लिए पहला कोविड-19 वैक्सीन है। इस कोविड-19 टीके को हिसार स्थित ‘नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स’ द्वारा विकसित किया गया है।


  • यह वैक्सीन, 'SARS-CoV-2' के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से जानवरों की रक्षा कर सकती है। इस वैक्सीन का उपयोग कुत्तों, शेरों, तेंदुओं, चूहों और खरगोश के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • यह एक निष्क्रिय वैक्सीन (inactivated vaccine) है, जिसे डेल्टा संस्करण के एक संक्रामक भाग का उपयोग करके विकसित किया गया है।
  • इसके अलावा, यह प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने के लिए एक सहायक के रूप में एलहाइड्रोजेल (Alhydrogel) का उपयोग करती है।

कार्निवैक-कोव

  • वर्ष 2021 में रूस द्वारा पशुओं के लिए विश्व की पहली covid-19 वैक्सीन विकसित की गई थी। रूस द्वारा निर्मित पशुओं के लिए टीके को कार्निवैक-कोव (Carnivac-Cov) नाम दिया गया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी