विश्व स्वास्थ्य सभा का 75वां सत्र

22 से 28 मई, 2022 के मध्य स्विट्जरलैंड के जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) का 75वां सत्र आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वहनीय वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा (Resilient Global Health Security) के निर्माण में भारत की प्रतिबद्धता को उजागर किया।

  • विश्व स्वास्थ्य सभा, 2022 का केंद्रीय विषय ‘शांति के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए शांति’ (Health for Peace, Peace for Health) है।
  • भारत की 6 मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ASHA) को इस 75वें विश्व स्वास्थ्य सभा में ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया, ताकि वैश्विक स्वास्थ्य को आगे ले जाने, नेतृत्व का प्रदर्शन करने तथा क्षेत्रीय स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता दी जा सके।

75वें सत्र में भारत के सुझाव

  • वहनीय वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा संरचना हेतु टीकों एवं चिकित्सा विज्ञान के लिए WHO की अनुमोदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किए जाने की आवश्यकता है।
  • बौद्धिक संपदा अधिकारों के साथ-साथ टीकों और दवाओं तक समान पहुंच की अनुमति दी जानी चाहिए।
  • लागत प्रभावी अनुसंधान, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण तथा क्षेत्रीय विनिर्माण क्षमता को प्राथमिकता सूची (Priority List) में शामिल किया जाना चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA)

  • विश्व स्वास्थ्य सभा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक निर्णयकारी संस्था है, जिसमें WHO के सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
  • इस सभा का आयोजन WHO के मुख्यालय-जिनेवा, स्विट्जरलैंड में वार्षिक रूप से किया जाता है।
  • WHO के कार्यकारी बोर्ड द्वारा तैयार किया गया विशिष्ट स्वास्थ्य एजेंडा (Specific Health Agenda) इस सभा की नीतियों के केंद्र में है।

विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) के कार्यः

    • संगठन की नीतियों पर निर्णय लेना।
    • WHO के महानिदेशक की नियुक्ति।
    • वित्तीय नीतियों का प्रशासन।
    • प्रस्तावित कार्यक्रम बजट की समीक्षा एवं अनुमोदन।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी