पी.एस.एल.वी.-सी53/डी.एस.-ई.ओ. मिशन

30 जून, 2022 को पी.एस.एल.वी.-सी53/डी.एस.-ई.ओ. (PSLV-C53/DS-EO) मिशन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रमोचित किया गया।

महत्त्वपूर्ण तथ्यः पी.एस.एल.वी.-सी53, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (New Space India Limited-NSIL) का दूसरा पूर्णतः वाणिज्यिक मिशन है।

  • यह पी.एस.एल.वी. का 55वां मिशन है तथा पी.एस.एल.वी. के पीएसएलवी-कोर इकलौता संस्करण (PSLV-Core Alone variant) का 15वां प्रक्षेपण है।
  • 44.4 मीटर ऊंचे और चार चरणीय पी.एस.एल.वी.-सी53 प्रक्षेपण यान का लिफ्ट-ऑफ द्रव्यमान (lift-off mass) 228.433 टन है।
  • डी.एस.-ई.ओ. के साथ, इस मिशन में सिंगापुर के दो अन्य उपग्रहों को भी प्रक्षेपित किया गया है।

इस मिशन के विभिन्न उपग्रहः इस मिशन के माध्यम से डी.एस.-ई.ओ. उपग्रह को भूमध्यरेखा से 570 कि.मी. की ऊंचाई पर स्थापित किए गया है। डी.एस.-ई.ओ.उपग्रह का द्रव्यमान 365 कि.ग्रा. है।

  • स्कूब-1 नामक उपग्रह का द्रव्यमान 2.8 कि.ग्रा. है तथा इसे सिंगापुर के नानयान्ग टेक्नोलोजिकल युनिवर्सिटी (Nanyang Technological University-NTU) ने तैयार किया है।
  • इसके अलावा, तीसरा उपग्रह निउसार (NeuSAR) है जिसका द्रव्यमान 155 कि.ग्रा. हैं। इस उपग्रह को कोरिया गणराज्य के स्टारेक इनिषियेटिव (Starek Initiative of the Republic of Korea) ने विकसित किया है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी