वन लाइनर समसामयिकी

  • हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को ‘अपरकेस’ इको-फ्रेंडली लगेज’ ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है? - जसप्रीत बुमराह
  • निम्न में से किस राज्य में स्थित ‘वैदिक तारामंडल’ का मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक बनेगा? - पश्चिम बंगाल में
  • हाल ही में किस संस्था ने ‘इंडिया कोविड-19 प्रोक्योरमेंटः चुनौतियां, नवाचार और सबक’ शीर्षक से एक पेपर जारी किया है? - विश्व बैंक ने
  • हाल ही में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने किसको शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Shipping Corporation of India Ltd.) का नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं? - कैप्टन बिनेश कुमार त्यागी
  • 4 सितंबर, 2022 को टाटा संस के किस पूर्व चेयरमैन 54 वर्षीय की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई? - साइरस मिस्त्री की
  • 30 अगस्त, 2022 को बिना रक्तपात के शीत युद्ध को समाप्त करने वाले किस व्यक्ति का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया? - मिखाइल गोर्बाच्येव का
  • हाल ही में किसे अगस्त 2022 के माह के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रकाशित रैंकिंग रिपोर्ट में लोक शिकायतों के समाधान के लिए सभी मंत्रलयों/विभागों में शीर्ष स्थान दिया गया है? - भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को
  • 5 सितंबर, 2022 को किसे नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नेपाल सेना के जनरल के मानद पद से सम्मानित किया? - भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को
  • हाल ही में ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने देश के नए गृह सचिव के रूप में भारतीय मूल की वकील सुएला ब्रेवरमैन को नामित किया। सुएला ब्रेवरमैन ने किसको प्रतिस्थापित किया है? - प्रीति पटेल
  • हाल ही में ‘रोबोटिक सर्जरी’ का शीर्ष सम्मान किसे प्रदान किया गया है? - संदीप नायर
  • हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किसके द्वारा निर्देशित ‘द फैबेलमैन्स’ ने पीपल्स च्वाइस अवार्ड जीता? - स्टीवन स्पीलबर्ग
  • ‘कारंथा पुरस्कार-2022’ से किसे सम्मानित किया जाएगा? - डॉ. केवी राव
  • 6 सितंबर, 2022 को आईएफएस संजय कुमार वर्मा को किस देश के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है? - कनाडा
  • हाल ही में भारतीय सुपरफूड ब्रांड ‘पिंटोला’ कंपनी ने किस प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है? - सुनील छेत्री को
  • 8 सितंबर, 2022 को सिंगापुर की राष्ट्रपति मैडम हलीमा याकूब ने भारतीय नौसेना के किस पूर्व चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल (सेवानिवृत्त) को प्रतिष्ठित पिंगट जसा जेमिलंग (टेंटेरा) (Pingat Jasa Gemilung) पदक से सम्मानित किया? - सुनील लांबा को

लघु संचिका