चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)

  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं का प्रमुख और इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी का प्रमुख भी होता है। CDS की नियुक्ति तीनों सेनाओं के मध्य आवश्यक तालमेल लाने के लिए किया गया है।
  • CDS का कार्यकाल 3 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, इनमें से जो भी पहले हो।
  • इसके गठन की चर्चा कारगिल रिव्यू कमिटी में की गयी थी जो कृष्णास्वामी सुब्रह्मण्यम के नेतृत्व में कारगिल युद्ध के बाद गठित की गयी थी।
  • 15 अगस्त 2019 को अपने लाल किले के भाषण में इस पद के सृजन की बात कही, दिसंबर 2019 में जनरल बिपिन रावत को देश के पहले CDS के रूप में नियुक्त किया गया था।

लघु संचिका