ऑस्कर पुरस्कार के लिए फिल्म ‘छेलो शो’ नामित

हाल ही में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ज्यूरी द्वारा ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिल्म ‘छेलो शो’ को नामित किया गया है।

  • फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ज्यूरी प्रत्येक वर्ष देश की सभी भाषाओं की चुनिंदा फिल्मों में से किसी एक फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजती है। इस फिल्म के निर्देशक पैन नलिन हैं। यह फिल्म एक किशोर के सिल्वर स्क्रीन के सपनों की कहानी कहती है।
  • इसे अक्टूबर 2021 में ‘वालाडोलिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘गोल्ड स्पाइक अवार्ड’ भी प्राप्त है।

GK फ़ैक्ट

  • भारत की तरफ से भेजी जाने वाली फिल्मों में से अब तक सिर्फ 3 फिल्में ‘मदर इंडिया’, ‘सलाम बॉम्बे’ और ‘लगान’ ही ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की कैटेगरी में नामित होने में, यानी अंतिम पांच फिल्मों में जगह बना पाने में कामयाब हो सकी है। अब तक किसी भी फिल्म को ऑस्कर की इस कैटेगरी में पुरस्कार नहीं मिला है।

लघु संचिका