भारत का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल कटमरैन वेसल

हाल ही में वाराणसी में जीरो-एमिशन हाइड्रोजन ईंधन सेल युक्त कटमरैन पोत की शुरूआत हुई है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • कोचीन शिपयार्ड ने वाराणसी के लिए देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन सेल कटमरैन पोत बनाने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • वातानुकूलित हाइड्रोजन ईंधन सेल कटमरैन पोत में 100 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। पोत को कोच्चि में परीक्षण के बाद वाराणसी में तैनात किया जाएगा।
  • पोत का डिजाइन और विकास कोचीन शिपयार्ड द्वारा मैसर्स केपीआईटी, पुणे के सहयोग से किया जाएगा।