फ़ंगल संक्रमण सूची

हाल ही में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ ने एंटी-फंगल रेसिस्टेन्स, यानी फफूंद-रोधी प्रतिरोध से निपटने के लिये 19 गंभीर फफूंदों की पहली सूची तैयार की है_ जो कि इंसानी स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है।

संक्रमण सूची-

  • वर्तमान में फंगल इंफेक्शन के लिए 4 प्रकार के ही इलाज उपलब्ध हैं।
  • WHO ने जो सूची जारी की है, उसमें संक्रमणों की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। इसके आधार पर उन्हें अत्यधिक, उच्च और मध्यम प्राथमिकताओं में बांटा गया है।
  • अत्यधिक प्राथमिकता की श्रेणी- इसमें में कैंडिडा ऑरिस जैसे पैथोजन शामिल हैं, जिनकी इलाज की प्रतिरोधकता बहुत ज्यादा है।
  • इनमें क्रिप्टोकॉकस, एस्पैरजिलस फूमिगेट्स और कैंडिडा एल्बिकैन्स भी शामिल हैं।
  • दूसरी उच्च श्रेणी- इस श्रेणी में कैंडिडा परिवार के कई फंगस के अलावा म्युकोरालेस भी शामिल है, जिसके कारण म्युकोरमाइसिस या ब्लैक फंगस नामक संक्रमण होता है।