हाउ टू ब्लो अप ए पाइपलाइन

गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘हाउ टू ब्लो अप ए पाइपलाइन’ फिल्म, जो जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को लेकर सक्रियता की दिशा में सार्थक चर्चा के लिए प्रेरित करती है, जिसे इस महोत्सव में दिखाया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यह फिल्म एंड्रियास माम की 2021 में आई पुस्तक ‘हाउ टू ब्लो अप ए पाइपलाइन लर्निंग टू फाइट इन ए वर्ल्ड ऑफ फायर’ पर आधारित है। यह अमेरिकी फिल्म है, जो एक यूरोपीय किताब से ली गई अमेरिकी अवधारणा पर आधारित है।
  • लॉस एंजिलिस और न्यूयॉर्क स्थित डैनियल गोल्डहेबर फिल्म के निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं।
  • गोल्डहेबर की पहली फिल्म ‘कैम’ (2018) थी।

GK फ़ैक्ट

  • ‘हाउ टू ब्लो अप ए पाइपलाइन’- यह एक सशक्त एवं सामयिक थ्रिलर है, जिसमें युवा पर्यावरण कार्यकर्ताओं का एक समूह तेल पाइपलाइन में तोड़फोड़ करने के एक साहसी मिशन को अंजाम देने की कोशिश करता है। यह फिल्म जलवायु परिवर्तन के मसले पर परिवर्तनवादी पहलू को सामने रऽती है।
  • टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के प्लेटफॉर्म सेक्शन में गोल्डहेबर की फिल्म ‘हाउ टू ब्लो अप ए पाइपलाइन’ को प्रीमियर के लिए नामित किया गया था।