इथेनॉल खरीद प्रक्रिया को मंजूरी

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) 1 दिसम्बर, 2022 से 31 अक्टूबर, 2023 के दौरान आगामी चीनी मौसम 2022-23 में ईबीपी कार्यक्रम के तहत गन्ने की अलग-अलग किस्मों पर आधारित कच्चे माल से प्राप्त उच्च इथेनॉल मूल्य को मंजूरी प्रदान की गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • C हैवी मौलेसेस रूट से इथेनॉल की कीमत 46.66 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 49.41 रुपये प्रति लीटर किया गया है।
  • B हैवी मौलेसेस रूट से इथेनॉल की कीमत 59.08 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 60.73 रुपये प्रति लीटर।
  • गन्ने के रस/चीनी/चीनी के सीरप रूट से इथेनॉल की कीमत 63.45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 65.61 रुपये प्रति लीटर किया गया है।
  • इसके अतिरिक्त, जीएसटी और परिवहन शुल्क भी देय होगा।

GK फ़ैक्ट

  • पहली बार, 2018 के दौरान सरकार द्वारा इथेनॉल उत्पादन के लिए उपयोग किए गए फीड स्टॉक के आधार पर इथेनॉल के अंतर मूल्य की घोषणा की गई थी।
  • सरकार द्वारा 2025-26 तक पेट्रोल में 20» इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रऽा गया है।