भारत का पहला एक्वा पार्क

भारत सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले के तारिन (जीरो) में भारत के पहले एक्वा पार्क की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

  • यह मत्स्य क्षेत्र पर आधारित एक विकास योजना है, जिसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत वित्त वर्ष 2024-25 तक सभी राज्यों में कार्यान्वित किया जाना है।
  • इस योजना का उद्देश्य मत्स्य पालन मूल्य शृंखला, उत्पादकता और प्रौद्योगिकी की गुणवत्ता, विपणन तथा कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण अंतराल को दूर करना है।
  • इस योजना में किसान क्रेडिट कार्ड और नाबार्ड की मदद से किसानों को बैंक ऋण, मछली पालन के लिए ट्रेनिंग एवं सब्सिडी दी जाती है।