शाकिबुल गनी

बिहार के 22 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज शाकिबुल गनी ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 के दूसरे दिन 18 फरवरी, 2022 को प्रथम श्रेणी पदार्पण मैच में तिहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।

  • कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस 2 ग्राउंड में प्लेट ग्रुप मैच में मिजोरम के खिलाफ गनी ने सिर्फ 405 गेंदों में दो छक्कों और 56 चौकों की मदद से 341 रन बनाए।
  • गनी ने अजय रोहेरा के 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन में स्थापित प्रथम श्रेणी पदार्पण में सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
  • रोहेरा ने इंदौर में हैदराबाद के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए नाबाद 267 रन बनाए थे।
  • गनी ने बाबुल कुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 538 रनों की शानदार साझेदारी भी की, जिन्होंने नाबाद 229 रन बनाए।

खेल परिदृश्य