संक्षिप्त सामयिकी

  • सेनेगल ने पेनल्टी शूटआउट में मिस्र को 4-2 से हराकर अपना पहला अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस (AFCON 2021) फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता।
  • राफेल नडाल ने 26 फरवरी को ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 6-4, 6-4 से पराजित कर चौथी बार मैक्सिकन ओपन का खिताब अपने नाम किया। यह उनका 91वां एटीपी खिताब है।
  • एनडीएस इंडोर आइस हॉकी रिंक, लेह में 17 फरवरी को खेले गए फाइनल में, लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर (एलएसआरसी) ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को 3-2 से पराजित कर 15वीं सीईसी कप मेन्स आइस हॉकी चैम्पियनशिप- 2022 (15th CEC Cup Men’s Ice Hockey Championship - 2022) जीत ली है।
  • 16 फरवरी को लेह के एनडीएस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आइस हॉकी रिंक में लालोक टीम को हराकर खारू टीम ने '15वीं सीईसी कप महिला आइस हॉकी चैम्पियनशिप- 2022' अपने नाम की।
  • 20 फरवरी को, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को औपचारिक रूप से 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है।
  • इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम 'गुजरात टाइटन्स' ने घोषणा की है कि उसने मेटावर्स में 'द टाइटन्स डगआउट' (The Titans Dugout) नाम से एक वर्चुअल स्पेस बनाया है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया, जिन्होंने हाल ही में संपन्न मेगा नीलामी में उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
  • अतिरिक्त समय के बाद पाल्मेरास को 2-1 से हराकर चेल्सी ने पहली बार फीफा क्लब विश्व कप 2021 का खिताब पहली बार अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट 3 से 12 फरवरी, 2022 तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था।
  • इंडियन प्रीमियर लीग की नई अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम 'गुजरात टाइटंस' (Gujarat Titans) रखा गया है।
  • दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट के सनसनीखेज बल्लेबाज कीगन पीटरसन (पुरुष) और इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (महिला) को 'जनवरी 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' (ICC Players of the Month for January 2022) चुना गया।
  • इंडियन प्रीमियर लीग की नई लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम 'लखनऊ सुपर जायंट्स' (Lucknow Super Giant) रखा गया है।
  • चीन ने 6 फरवरी को एएफसी महिला एशियाई कप 2022 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
  • भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने साई क्षेत्रीय केंद्र, गांधीनगर में अपनी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र योजना के तहत एक पैरा सेंटर की स्थापना की है।
  • नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ डीफ (AISCD) के साथ जिला, राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी प्रतियोगिताओं का संचालन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • ‘एम्मा टेरहो’ (Emma Terho) को अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया।

खेल परिदृश्य