तसनीम मीर

जूनियर विश्व नंबर 1 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर ने 11 फरवरी, 2022 को फाइनल में इंडोनेशिया की यूलिया योसेफिन सुसांतो को पराजित कर '30वीं ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज 2022' (30th Iran Fajr International Challenge 2022) में महिला एकल खिताब अपने नाम किया है।

  • उन्होंने 51 मिनट चले इस मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त सुसांतो को 21-11, 11-21, 21-7 से हराया।
  • गुजरात की 16 वर्षीय तसनीम, अंडर-19 एकल में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी का दर्जा हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

खेल परिदृश्य