सी-डॉट ने 12वें वार्षिक एजिस ग्राहम बेल अवार्ड्स में तीन पुरस्कार जीते

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने 25 फरवरी, 2022 को ‘12वें वार्षिक एजिस ग्राहम बेल अवार्ड्स’ (12th Annual Aegis Graham Bell Awards) में विभिन्न श्रेणियों में स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित अभिनव दूरसंचार समाधानों के लिए तीन पुरस्कार जीते हैं।

  • सी-डॉट ने ‘सामाजिक कल्याण के लिए तकनीक’, ‘कोविड-19 से लड़ाई करने के लिए निवारक उपायों’ और ‘लॉकडाउन प्रबंधन में नवोन्मेष’ श्रेणियों में पुरस्कार जीता है।
  • सी-डॉट ने आईटीयू के कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल के आधार पर आपदा प्रबंधन और तैयारी के लिए अर्ली वार्निंग प्लेटफॉर्म के लिए ‘सामाजिक कल्याण के लिए तकनीक’ श्रेणी में पुरस्कार जीता।
  • ‘सी-डॉट क्वारंटाइन अलर्ट सिस्टम’ (C-DOT Quarantine Alert System) ने ‘कोविड-19 से लड़ाई करने के लिए निवारक उपाय’ श्रेणी में पहला पुरस्कार जीता।
  • सुरक्षित संदेश और कॉलिंग सॉल्यूशन के लिए एक एकीकृत प्लेटफॉर्म ‘सी-डॉट संवाद’ (C-DOT SAMVAD) ने ‘लॉकडाउन प्रबंधन में नवोन्मेष’ श्रेणी में पुरस्कार जीता।
  • सी-डॉट एक सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास केंद्र है। इसकी स्थापना 1984 में हुई थी।

एजिस ग्राहम बेल अवार्ड्स: यह पुरस्कार टेलीफोनी के जनक और महान प्रर्वतक, अलेक्जेंडर ग्राहम बेल के नाम पर रखा गया है।

  • ‘एजिस स्कूल ऑफ बिजनेस, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी’ ने नवाचारों को बढ़ावा देने और नवोन्मेषकों द्वारा उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए इस पुरस्कार की शुरुआत की है।
  • भारत में यह नवाचार पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, स्किल इंडिया और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा समर्थित है।

लघु संचिका