चेतन घाटे आर्थिक विकास संस्थान के नए निदेशक नियुक्त

18 फरवरी, 2022 को चेतन घाटे को आर्थिक विकास संस्थान (The Institute of Economic Growth) के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • उन्होंने अजीत मिश्रा का स्थान लिया है। चेतन 2016 से 2020 तक आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के सदस्य थे।
  • चेतन 45 वर्ष की आयु के भीतर भारत में सर्वश्रेष्ठ शोध अर्थशास्त्री के लिए 2014 महालनोबिस मेमोरियल स्वर्ण पदक के विजेता हैं।
  • वे भारतीय सांख्यिकी संस्थान, दिल्ली में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके हैं।
  • वह सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में राष्ट्रीय लेखा प्रणाली की सलाहकार समिति के सदस्य हैं।

आर्थिक विकास संस्थान: यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर अनुसंधान के लिए वैश्विक प्रतिष्ठा के साथ भारत में उन्नत अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक स्वायत्त, बहुआयामी केंद्र है। इसकी स्थापना 1958 में प्रख्यात अर्थशास्त्री वी.के.आर.वी राव ने की थी।

लघु संचिका