ल्यूक मॉन्टैग्नियर

एचआईवी वायरस की खोज के लिए 2008 में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले फ्रांसीसी शोधकर्ता ल्यूक मॉन्टैग्नियर (Luc Montagnier) का फ्रांस में 8 फरवरी, 2022 को निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे।

  • वायरोलॉजिस्ट मॉन्टैग्नियर ने उस दल का नेतृत्व किया था, जिसने 1983 में एड्स के लिए जिम्मेदार ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) की पहचान की थी।
  • मॉन्टैग्नियर ने सहयोगी फ्रेंकोइस बैरे-सिनौसी (Francoise Barré-Sinoussi) के साथ चिकित्सा में 2008 के नोबेल पुरस्कार का आधा हिस्सा साझा किया था। शेष आधे हिस्से के विजेता सर्वाइकल कैंसर का कारण बनने वाले 'ह्यूमन पैपिलोमा वायरस' की खोज करने वाले जर्मन वैज्ञानिक हेराल्ड जूर हॉसन थे।
  • मॉन्टैग्नियर ने 1960 में नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS) में कार्य करना शुरू किया और 1972 में पाश्चर इंस्टीट्यूट के वायरोलॉजी विभाग के प्रमुख बने।

लघु संचिका