संक्षिप्त सामयिकी

  • तिरुवन्नामलाई स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) 'पीपल ऑर्गनाइजेशन फॉर प्लानिंग एंड एजुकेशन'(People Organisation for Planning and Education) को फ्रांस सरकार का प्रतिष्ठित मानवाधिकार पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया है।
  • 19 फरवरी को कोलकाता में एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) द्वारा आयोजित 'एनर्जी मीट एंड एक्सीलेंस अवार्ड्स' समारोह में 'कोल इंडिया लिमिटेड' को 'भारत में सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र' पुरस्कार (Most Dependable Public Sector in India award) से सम्मानित किया गया है।
  • भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा 23 फरवरी को 'नॉर्थ ईस्ट एमएसएमई कॉन्क्लेव: बिल्डिंग कम्पेटिटिवनेस फॉर लीवरेजिंग ऑपर्च्यूनिटीज' (North East MSME Conclave: Building Competitiveness for Leveraging Opportunities) का आयोजन किया गया।
  • ‘28वां डीएसटी-सीआईआई भारत-सिंगापुर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन’ 23-24 फरवरी, 2022 को 'भविष्य के लिए अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण' (Building Economies for the Future) विषय के साथ आयोजित किया गया।
  • आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) देश का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स एंटरप्राइज बन गया है।
  • 11 फरवरी को एन चंद्रशेखरन को पांच वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से टाटा संस प्रा. लिमिटेड का एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
  • बांग्लादेश और अमेरिका की वायु सेना 20 से 25 फरवरी, 2022 तक संयुक्त हवाई अभ्यास करेगी। इस संयुक्त हवाई अभ्यास का नाम 'कोप साउथ 22' (Cope South 22) है।
  • अमेजन इंडिया ने 5 फरवरी को महिला उद्यमियों के विकास का समर्थन करने के लिए 'कर्नाटक राज्य ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी' के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • रिलायंस जियो ने भारत में उपग्रह आधारित ब्रॉडबैंड संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए लक्जमबर्ग स्थित उपग्रह और दूरसंचार सेवा प्रदाता 'एसईएस' के साथ करार किया है। समझौते के तहत, जियो ने एसईएस के साथ 51:49 का संयुक्त उद्यम बनाया है, जिसका नाम 'जियो स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड' (Jio Space Technology Ltd) है।
  • आधुनिक कन्नड़ साहित्य की एक प्रमुख हस्ती चन्नवीरा कानवी का 16 फरवरी को धारवाड़ में निधन हो गया। उन्हें 'समन्वय कवि' (Poet of Reconciliation) के रूप में जाना जाता था।
  • हर साल 7 फरवरी को ‘राष्ट्रीय आवर्त सारणी दिवस’ (National Periodic Table Day) मनाया जाता है।
  • 'इंडिया- अफ्रीका रिलेशन्स: चेंजिंग हॉरिजॉन' (India-Africa Relations: Changing Horizons) नामक एक नई पुस्तक राजीव भाटिया द्वारा लिखी गई है।
  • किसानों को अपने एग्रीटेक प्लेटफॉर्म तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए 'कृषि नेटवर्क' ने फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना ब्रांड एंबेसडर नामित किया है।
  • 'वृत्तचित्र, लघु कथा और एनिमेशन फिल्मों के लिए 17वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' (MIFF-2022) 29 मई से 4 जून, 2022 तक फिल्म प्रभाग परिसर, मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
  • 'अटल बिहारी वाजपेयी - इंडियाज मोस्ट लव्ड प्राइम मिनिस्टर' (Atal Bihari Vajpayee - India’s Most Loved Prime Minister) पुस्तक का लेखन पत्रकार, न्यूज एंकर और लेखिका सागरिका घोष ने किया है।
  • ऑनलाइन स्किल गेमिंग कंपनी 'हेड डिजिटल वर्क्स' ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपने ऑनलाइन मल्टी-गेमिंग प्लेटफॉर्म 'ए23' (A23) के लिए ब्रांड एंबेसडर नामित किया है।
  • तेलंगाना सरकार और ब्रिटिश काउंसिल ने संस्थानों के बीच अधिक से अधिक शोध की सुविधा के लिए और तेलंगाना के युवाओं के लिए अधिक वैश्विक अवसर पैदा करने हेतु उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण करने में सहायता करने के लिए 9 फरवरी को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • फरवरी 2022 में भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेद कंपनी डाबर (Dabur) पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल (completely plastic waste neutral) बनने वाली पहली भारतीय फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी बन गई है।
  • कोका-कोला इंडिया ने 'थम्स अप' के लिए शाहरुख खान को नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
  • वेदांत समूह और हॉन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) ने 14 फरवरी को भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • फरवरी 2022 में लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी को रक्षा खुफिया एजेंसी के नए प्रमुख (महानिदेशक) के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • भारती एयरटेल ने 21 फरवरी को घोषणा की कि वह 'SEA-ME-WE-6' नामक अंडरसी केबल कंसोर्टियम में शामिल हो गया है। 19,200 रूट किलोमीटर अंडरसी केबल SEA-ME-WE-6 सिंगापुर और फ्रांस को जोड़ेगा।
  • पुस्तक 'ए हिस्ट्री ऑफ श्रीनिकेतन: रवींद्रनाथ टैगोर'स पायनीयरिंग वर्क इन रूरल कंस्ट्रक्शन' (A History of Sriniketan: Rabindranath Tagore’s Pioneering Work in Rural Construction) इतिहासकार और टैगोर जीवनी लेखिका उमा दास गुप्ता द्वारा लिखी गई है।
  • पुस्तक 'हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पेंडेमिक' (How To Prevent The Next Pandemic) का लेखन बिल गेट्स ने किया है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 14 से 18 फरवरी, 2022 तकवित्तीय साक्षरता सप्ताह 2022 का आयोजन किया गया। इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह 'गो डिजिटल, गो सिक्योर' (Go Digital, Go Secure) विषय (theme) के साथ मनाया गया।
  • 'फियरलेस गवर्नेंस' (Fearless Governance) पुस्तक किरण बेदी ने लिखी है।
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को 'कार्याक्षम' (दक्ष संसद सदस्य) की श्रेणी में 18वें स्वर्गीय माधवराव लिमये पुरस्कार (18th Late Madhavrao Limaye award) से सम्मानित किया गया है
  • बेल्जियम-ब्रिटिश पायलट, जारा रदरफोर्ड, दुनिया भर में अकेले उड़ान भरने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 19 साल की उम्र में हासिल की।

लघु संचिका